8 बजे प्रधानमंत्री का भाषण पढ़ें लाइव: लाइव ब्लॉग


1. कोरोना में बचना भी है और हमें साथ मिलकर लड़ना भी है.

2. हमें संकल्प लेकर आगे बढ़ना होगा जो संकल्प कोरोना से भी बड़ा होगा.

3. कोरोना संकट के बाद दुनिया में जो स्थिति है हम उसे देख रहे हैं और भारत के नज़रिए से 21वीं सदी भारत की हो ये सिर्फ सपना नहीं ज़िम्मेदारी भी है.

4. इसका मार्ग सिर्फ एक ही है, आत्म निर्भर भारत. शास्त्रों में कहा गया है कि एक ही रास्ता है, आत्म निर्भरता.

5. आज हम काफी बड़े मोड़ पर खड़े हैं. इतनी बड़ी आपदा संकल्प और अवसर दोनों लेकर आई है.

6. भारत में कोरोना से पहले पीपीई और N-95 मास्क का उत्पादन नहीं था लेकिन आज भारत इन दोनों में आत्म निर्भर है और हमने आपदा को अवसर में बदल दिया. यही हमारा संकल्प है आत्म निर्भर बनने का.

7. आज विश्व में आत्म निर्भरता का व्याकरण बदल चुकी है. विश्व के सामने भारत जा चिंतन आशा की किरण है. भारत की संस्कृति और संस्कार वसुधैव कुटुम्बकम है.

8. भारत जब आत्म निर्भरता की बात करता है तो उसमें संसार का सुख सहयोग और शान्ति की चिंता होती है.

9. भारत की प्रगति में विश्व की प्रगति समाहित है.

10. भारत के किसी भी काम का प्रभाव पूरी दुनिया पर पड़ती है.

11. इसी बात पर सारे भारतीयों को गर्व का और पूरे विश्व को पता है कि मानव जाति के कल्याण के लिए भारत बहुत कुछ दे सकता है.

12. हमारे सदियों का इतिहास रहा है, सोने की चिड़िया था तब भी विश्व की भलाई ही चाहता था. जब देश गुलाम था तब हम विकास के लिए तरस रहें थे. आज जब भारत में विकास हो रहा है तब भी हमारे सामने पूरे विश्व का विकास समाहित है.

13. आज हमारे पास दुनिया के बेस्ट टैलेंट और लोग हैं. हम लोग सभी काम करेंगे.

14. मैंने अपने आंखों के सामने कच्छ का भूकंप देखा है, उस परिस्थिति में कभी नहीं लगा कि कच्छ दुबारा खड़ा होगा. लेकिन कच्छ उठ खड़ा हुआ. यही हमारी शक्ति है. हम ठान ले तो कोई भी कम मुश्किल नहीं.

15. यह है भारत की संकल्प शक्ति और आत्म निर्भर बनाने की शक्ति.

16. ये 5 चीज़ों पर टिकी है:-
       क. इकॉनमी
       ख. इंफ्रास्ट्रक्चर
       ग. टेक्निकल व्यवस्था
       घ. डेमोग्राफी
       भ. सप्लाई चेन

17. इसी से मिलकर हम आत्मनिर्भर बनेंगे.

18. कोरोना का सामना का करते हुए ये एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा करने वाला हूं.

19. ये पैकेज 20 लाख करोड़ रूपए का है और भारत के जी.डी.पी. का 10% है.

20. ये पैकेज 2020 में आत्मनिर्भर भारत को पूरा करेगा. इसमें लैंड, लेबर, लिक्विडिटी और लॉ पर बल दिया गया है. यह कुटीर उद्योग, मंझोले उद्योग सभी के लिए है.

21. ये हर श्रमिक और किसान के लिए जिसके वजह से देश चल रहा है. उस मिडिल क्लास के लिए जो टैक्स देता है.

22. कल से शुरू होकर आने वाले कुछ दिनों में वित्त मंत्री द्वारा इस पैकेज की जानकारी विस्तार से दी जायेगी.

23. बीते 6 सालों में जो बदलाव हुए हैं उसके वजह से इस आपदा के समय  भारत टिका हुआ है.

24. हमने सभी गरीब के जेब में पैसा पहुंचाया है.

25. ये व्यापार, निवेश और मेक इन इंडिया के सपने को पूरा करेंगे.

26. आज समय की मांग है कि भारत हर प्रतिस्पर्धा में जीते और इसी से हमारी क्वालिटी बढ़ेगी.

27. इस परिस्थिति में बड़ी से बड़ी सरकार हिल गयी है लेकिन हमारे रेड़ी लगाने वाले, ठेला वाले, श्रमिक सभी ने कष्ट झेला, त्याग किया. हम सभी ने आपको मिस किया. अब हमारा काम है आर्थिक मज़बूती देना.

28. कोरोना में लोकल ने ही डिमांड पूरी की है और हमारी ज़रुरत पूरी की है. हमें लोकल को अपनाना होगा. पहले ब्रांड भी लोकल थे. हमें अपने लोकल प्रोडक्ट्स को ग्लोबल बनाना है.

29. लोकल के लिए सभी भारतीय वोकल बने. ना सिर्फ उसे खरीदें बल्कि उसका प्रचार भी करें.

30. मैंने जब आपसे खादी खरीदने की अपील की थी आपने उसकी डिमांड और बिक्री का रिकॉर्ड तोड़ा और ब्रांड बना दिया.

31. कोरोना लम्बे समय तक साथ रहेगा लेकिन वो हमें रोक नहीं सकता. हम मास्क पहनेंगे और दो गज़ दूर रहेंगे.

32. लॉकडाउन 4.0 की जानकारी 18 मई से पहले दी जायेगी.

33. ये लॉकडाउन नए रूप के साथ सभी के सामने आएगा.

34. एक ने संकल्प शक्ति को लेकर हमें आगे बढ़ना है.

35. सभी बात अच्छे से इम्प्लीमेंट करने से भारत आत्मनिर्भर बन कर रहेगा.


Comments