क्या अब नीरव मोदी पर कसेगा शिकंजा?


पंजाब नेशनल बैंक घोटाले मामले में गिरफ्तार हीरा कारोबारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण पर सोमवार से ब्रिटेन की अदालत में सुनवाई शुरू होगी. नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक को करोड़ों रुपए का चूना लगाने व धोखाधड़ी करने के तहत मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज है. नीरव मोदी के ट्रायल के लिए उन्हें यूके के एक अदालत में पेश किया जाएगा. हालांकि सोशल डिस्तंसिंग को नजर में रखते हुए नीरव मोदी को वीडियो लिंक द्वारा भी प्रस्तुत किया जा सकता है.

49 वर्षीय आरोपी नीरव मोदी को पिछले साल 19 मार्च को होलबोर्न में गिरफ्तार किया गया था. जांच के बाद यह सामने आया था कि इस मामले में नीरव मोदी के अलावा उनकी पत्नी एमी, उनके भाई निशाल, और रिश्तेदार मेहुल चोकसी मुख्य अभियुक्त है. 2018 की शुरुआत में पंजाब नेशनल बैंक में 11,300 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया था. माना जाता है कि इन सभी अभियुक्तों ने कुछ बैंक अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर इस घोटाले को अंजाम दिया और बैंक को नुक़सान पहुंचाया. पिछले साल पीएनबी ने पहली बार जनवरी में नीरव मोदी व उनके साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज़ कराई. जांच के बाद नीरव मोदी के खिलाफ 280 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के प्रत्यक्ष प्रमाण सामने आए. अभी वह वैंड्सवर्थ जेल में है.

न्यायाधीश गुजी ने पिछली सुनवाई के दौरान कहा था "कुछ जेले व्यक्तिगत रूप से कैदियों को पेश कर रही है, इसलिए मै 11 मई से ट्रायल के लिए व्यक्तिगत रूप से नीरव मोदी को पेश करने का आदेश देता हूं. यदि ऐसा संभव न हो, तो लाइव लिंक के जरिए उनकी भागीदारी का विकल्प रहेगा।"  सुनवाई के दौरान अदालत में प्रत्यक्ष रूप से सीमित संख्या में कानूनी प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. यह ट्रायल सोमवार से शुरू होगी और 5 दिन तक चलेगी जहां नीरव मोदी वीडियो लिंक द्वारा अपनी गवाही देंगे.

- अनुकृति

Comments