अक्सर हम आग लगने की खबर सुनते हैं. कुछ ऐसी ही घटना कल की रात घटी है.
चुनाभट्टी जेजे क्लस्टर स्लम एरिया (Fire in Slum Areas) दिल्ली के कीर्तिनगर में स्थित है जहां भीषण आग लग गई इस इलाके में 20 हजार से भी ज्यादा मज़दूर रहते हैं. फिलहाल आग पर काबू पाया गया है, और कोई हताहत की खबर नही आई है.
कीर्तिनगर एशिया का सबसे बड़ा फर्निचर मार्केट है, यहां रेलवे लाइन के पास स्थित झुग्गी-बस्तियों में गुरुवार रात अचानक भीषण आग लग गई थी. फिर इलाके की बिजली काट दी गई. आग की लपटों को 5 किमी तक देखा गया था. फिलहाल आग लगने की वजह का कुछ पता नहीं चल पाया है. खबर यह भी मिली है कि इस इलाके में पहले भी आग लग चुकी है.
सवाल यह उठता है कि पहले भी ऐसे हादसे होने के बावजूद कोई तरह की सुरक्षा के इंतज़ाम क्यों नहीं रखे गए? माना जाता है कि पहले भी यहां आग लगने की खबरे आई है, लेकिन इसके बाद भी आग से बचाव के लिए अग्निशामक नही रखा गया था. हालांकि किसी भी व्यक्ति के जीवन को कोई नुकसान नहीं हुआ. वक्त रहते पुलिस-फायर ब्रिगेड ने आग पर नियंत्रण पा लिया था. आग ना फैले इस कारण बिजली काट दी गयी थी. आग की लपटें 5 किमी तक देखी गयी थी.
इस तरह ही घटनाएं भीड़भाड़ वाले बहुत से इलाकों में इस तरह ही घटनाएं अधिक नुकसान पहुंचा सकती हैं, इसलिए एहतियात बहुत ज़रूरी हो जाती है और आग से निपटने के लिए बेशक व्यक्तिगत सावधानी पहली शर्त है पर विभाग की तत्काल चुस्ती बड़े नुकसान से बचा सकती है.
- अनुकृति प्रिया


Comments
Post a Comment