विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाएगी सरकार

                                                     (खाड़ी के देशों में फंसे भारतीय)

भारत में कोरोना वायरस महामारी के चलते 1500 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. दुनिया की अधिकतर देशों में इस महामारी से बचने के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. भारत में 1 महीने से चल रहे लॉकडाउन की वजह से कई भारतीय विदेशों में फंसे हैं. पर अब विदेशों में फंसे इन भारतीय नागरिकों को भारतीय सरकार वापस लाएगी. भारत के दूतावास और है कमीशन विदेश में फंसे इन नागरिकों की लिस्ट तैयार कर रहे हैं. इन सभी लोगों को 7 मई से अलग अलग चरणों में लाया जाएगा.


इन सभी फंसे हुए नागरिकों को वापस लाने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल तैयार किया गया है. विमानों और नेवी के जहाजों की मदद से इन सभी फंसे हुए भारतीय नागरिकों को वापस लाया जाएगा. इसके लिए कमर्शियल विमान उपलब्ध कराए जाएंगे. केंद्र सरकार ने जारी किए एक नोटिफिकेशन में इसकी मंजूरी दे दी है. सरकार ने यह भी कहा है कि इसका किराया सरकार नहीं देगी. सेवा भुगतान यात्रियों को ही करना होगा.


यात्रा से पहले सभी लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की जाएगी. यदि किसी भी व्यक्ति में जुखाम, खांसी या बुखार जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं तो उसे यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी. भारत पहुंचने के बाद इन सभी यात्रियों को संबंधित राज्य सरकार द्वारा बताए गए अस्पताल या किसी अन्य हेल्थ सेंटर में 14 दिन क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा. इन सभी लोगों का आरोग्य सेतु ऐप में पंजीकरण करना भी अनिवार्य होगा.

Comments