आज प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्रियों से क्या बात की?



कोरोना महामारी से लड़ रहा है पूरा देश. भारत लड़ रहा कोरोना के खिलाफ महायुद्ध. 


शाम 3 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ की वीडियो कॉन्फ्रंसिंग द्वारा बैठक.


इस बैठक में अमित शाह, गृहमंत्री व राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री भी मौजूद थे. 


Covid-19 से लड़ने के लिए हो रही है 5वीं बैठक. लॉकडाउन ख़तम कर जाए या नहीं, इस बात पर हुई चर्चा. देश की अर्थव्यवस्था को लेकर भी की गई बात.


ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या लॉकाउन ख़तम करना सही होगा?
देश के सामने खड़ी है बहुत बढ़ी समस्या. बैठक में यह भी चर्चा हुई की लॉकडाउन को बढ़ाया जा सकता है परन्तु किन्हीं छूट के साथ.

जब देश भर में कोरोना की संख्या कम न होते हुए बढ़ते ही जा रही है तो इस बीच लॉकडाउन खोलना क्या सही है? देश में कोरोना के केस बढ़कर 67,152 हो चुके है और 2,206 लोगों के कोरोना से जान जाने की भी खबर है. सरकार ने 15 शहरों के लिए स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चलने की भी आदेश दे दी है. यह पैसेंजर ट्रेन की बुकिंग आज शाम 4 बजे से बुकिंग शुरू हुई और कल से ट्रेन चलने लगेंगी. शुरुआत में इन सभी राजधानी ट्रेनों में होंगी एसी सेवाएं और उनका किराया सुपर फास्ट ट्रेनों के समान. फिलहाल चुनिंदा रूटों पर ही 15 ट्रेनें चलेंगी. पैसेंजर्स कों दिंजाएगी कन्फर्म टिकट, वेटिंग टिकट का प्रावधान नहीं. कन्फर्म ई-टिकट होने पर है पैसेंजर्स को जाने की अनुमती दी जाएगी. ट्रेन में जाने से पहले किए जाएंगे टेस्ट, सम्पूर्ण रूप से स्वास्थ्य व्यक्ति को ही ट्रेन के अंदर जाने दिया जाएगा.

बैठक दो चरण में हुई, पहली बैठक 3 बजे से 5:30 बजे तक चली. आधे घंटे के अवशेष के उपरांत 6 बजे शुरू हुआ दूसरा चरण. पहले चरण में पीएम मोदी ने कहा - "सोशल दिस्तंसिंग ज़रूरी है, 2 गज की दूरी नहीं रखी तो बढ़ सकती है संकट". बैठक में आर्थिक गतिविधियों पर भी चर्चा हुई. देश की अर्थव्यवस्था को ठीक करने के लिए करने होंगे कुछ कार्य, क्या हो सकते है उपाय पर भी की गई चर्चा. बैठक में पीएम ने कि लॉक्डाउन से लड़ने की रणरीती पर चर्चा. साथ ही, अर्थव्यवस्था कैसे सुधार जाए, ट्रेन व मट्रो कब से चलना शुरू होंगे, मज़दूर कब से काम पर जा सकेंगे, इं सभी बातों पर भी बात की. लॉकडाउन की मियाद 17 मई को ख़तम हो रही है. कई मंत्रियों ने अपनी अपनी बात रखी. कहा गावों पर रखना होगा विशेष ध्यान, धीरे धीरे होगी आर्थिक गतिवधियों में सुधार. 4 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ने की मांग की, कहा लॉकडाउन के बगैर आगे बढ़ना नामुमकिन - उद्धव ठाकरे. गुजरात सरकार लॉकडाउन बढ़ने के पक्ष में नहीं. उधर भूपेश बघेल का कहना है कि - मनरेगा के तहत 200 की मजदूरी दी जाए. यह बैठक अभी दो दिनों तक चलेगी.

- अनुकृति

Comments